Delhi Rithala Fire:दिल्ली के रिठाला इलाके में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
दमकल विभाग को आग लगने की सूचना शाम 7 बजकर 25 मिनट पर मिली, जिसके बाद एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. फैक्ट्री से उठते काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आ रहा था.
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में फैक्ट्री स्थित है, वहां कई इकाइयां अवैध रूप से नियम-कायदों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस लापरवाही का खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
राहत और बचाव कार्य में तेजी
राहत कार्य में तेजी लाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी जा रही है ताकि दूसरी दिशा से भी पानी की बौछार डाली जा सके. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और पूरी टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और राहत-बचाव कार्य पूरी रात जारी रहने की संभावना है.