23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के रिठाला में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत

Delhi Rithala Fire: दिल्ली के रिठाला इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना शाम 7:25 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की 16 गाड़ियां एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में मौके पर भेजी गईं हैं.

Delhi Rithala Fire:दिल्ली के रिठाला इलाके में एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कुछ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

दमकल विभाग को आग लगने की सूचना शाम 7 बजकर 25 मिनट पर मिली, जिसके बाद एडीओ अजय शर्मा के नेतृत्व में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. फैक्ट्री से उठते काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आ रहा था.

बताया जा रहा है कि जिस इलाके में फैक्ट्री स्थित है, वहां कई इकाइयां अवैध रूप से नियम-कायदों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस लापरवाही का खामियाजा बेकसूर लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

राहत और बचाव कार्य में तेजी

राहत कार्य में तेजी लाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़ी जा रही है ताकि दूसरी दिशा से भी पानी की बौछार डाली जा सके. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और पूरी टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और राहत-बचाव कार्य पूरी रात जारी रहने की संभावना है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel