24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में भू-स्खलन से जम्मू-श्रीनगर NH-44 अवरुद्ध

Jammu-Kashmir Landslide: सड़क मार्ग को साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से यात्रा न करें. कम से कम दो दिन तक लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने से बचें.

Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में बड़े भू-स्खलन की वजह से ऊधमपुर जिला (Udhampur District) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 अवरुद्ध हो गया है. जम्मू-कश्मीर के समरोली इलाके में हुए इस भू-स्खलन (Landslide) की वजह से देवल ब्रिज (Dewal Bridge) के निकट सड़क का एक हिस्सा बह गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ऊधमपुर के डिप्टी एसपी (ट्रैफिक) हिम्मत सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी.

भू-स्खलन से एनएच बाधित, सड़क साफ करने में लगेंगे दो दिन

हिम्मत सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग को साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से यात्रा न करें. कम से कम दो दिन तक लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने से बचें. उन्होंने बताया कि एक जेसीबी मशीन नदी में बह गयी. सड़क का करीब 80 से 100 मीटर हिस्सा नदी में बह गया है.

Also Read: Jammu Kashmir News: श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 11 लोग घायल

भारी बारिश से श्रीनगर के निचले इलाकों में जल जमाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश से श्रीनगर के निचले इलाकों में जल जमाव हो गया है. भारी बारिश की वजह से झेलम नदी (Jhelum River) का जलस्तर बढ़ गया है और इसकी वजह से श्रीनगर के लोग पानी में डूब गये हैं. लोगों की मदद के लिए श्रीनगर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है.

बाढ़ में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम

कहा गया है कि बाढ़ से प्रभावित लोग इस नंबर पर कभी भी मदद के लिए फोन कर सकते हैं. श्रीनगर जिला प्रशासन की ओर से जो कंट्रोल रूम बनाया गया है, उसका फोन नंबर भी जारी किया गया है. कहा गया है कि लोग फोन नंबर 0194-2502946 पर मदद मांग सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel