23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“फेल हो गया हूं, माफ कर देना मम्मी-पापा”, परीक्षा में फेल होने पर 21 वर्षीय छात्र ने की खुदकुशी

MBA Student: लखनऊ में एक 21 वर्षीय एमबीए छात्र ने परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुंबई के कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र घर आया था. सुसाइड नोट में छात्र ने माता-पिता से माफी मांगी.

MBA Student: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को एक 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में आकर घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत छात्र मुंबई के कांदिवली स्थित कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा था, “मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजिए. मैं परीक्षा में फेल हो गया हूं, डिप्रेशन में हूं.”

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जब मृतक के परिजन उठकर घर के आंगन की ओर गए तो उन्होंने युवक को रस्सी से लटका हुआ पाया. इसके बाद परिजन तुरंत उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट से यह स्पष्ट होता है कि युवक परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में था, जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया है कि युवक के परिजनों ने किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है और न ही किसी पर आरोप लगाया है.

युवक के घरवालों ने बताया कि आर्यन कई दिनों से चुपचाप रहता था. वह पढ़ाई को लेकर बहुत ही परेशान रहता था. घरवालों का कहना है कि शुक्रवार को वह घर से बाहर गया था और जब वापस लौटा तो उसके हाथों में रस्सी थी. परिवार वालों ने जब उससे रस्सी लाने का कारण पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.इसके अलावा, परिजनों ने यह भी बताया कि घटना के कुछ घंटे पहले तक युवक सामान्य था. उसने घरवालों के साथ खाना भी खाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े: Election Commission: बूथ लेवल अधिकारियों के इंसेंटिव को किया गया दोगुना

यह भी पढ़े: Prajwal Revanna Life Imprisonment: प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद, सजा सुनते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया पूर्व सांसद

यह भी पढ़े: Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, अभियान जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel