23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCD Election: दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी खुदरा और थोक बाजार, 5 दिसंबर को स्कूल बंद

एमसीडी के चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. शनिवार के अलाव सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के मद्देनजर रविवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में सभी खुदरा और थोक बाजार बंद रहेंगे. इसके बारे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने इसके बारे में जारकारी दी है. सीटआई के अध्यक्ष ने कहा, मार्केट यूनियनों और सीटीआई ने आपसी सहमति से बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

दिल्ली सरकार के स्कूल भी रहेंगे बंद

एमसीडी के चुनाव की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. शनिवार के अलाव सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है.

Also Read: एमसीडी चुनाव 2022 : ‘ये केजरीवाल की Guarantee है, टूटेगी नहीं’, ‘आप’ का भाजपा पर जोरदार हमला

एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान

एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान होगा. जिसमें 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

Also Read: Delhi MCD: टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार के बाद दूसरे स्थान पर आती है एमसीडी, जानिए क्या है इसकी भूमिका?

7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव का परिणाम

एमसीडी चुनाव का परिणाम सात दिसंबर आयेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दिल्ली में कुल 1,45,05,358 मतदाता हैं. जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.

एमसीडी चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एमसीडी चुनाव सुगम तरीके से कराने के लिए करीब 40,000 पुलिसकर्मी, 20,000 होमगार्ड और अर्द्धसैनिक तथा राज्य सशस्त्र पुलिस बलों की 108 कंपनी को तैनात किया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 68 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि 68 को ‘पिंक’ मतदान केंद्र बनाया गया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel