24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCD Election Result: दिल्ली में करप्शन खत्म किया, अब MCD में लूटपाट करेंगे बंद, जीत के बाद बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर कई है. उन्होंने अपने नेता और मंत्रियों से अहंकार नहीं करने का आह्वान किया.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस का सफाया किया था, उसी तरह एमसीडी से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया. ताजा जो आंकड़े आ रहे हैं, उसके अनुसार आम आदमी पार्टी 134 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, तो 104 सीटों पर भाजपा ने बढ़ा बना ली है. नतीजे आप के पक्ष में जाते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम में उत्साह दिखने लगा. सीएम केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव और परिणाम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और आप की धमाकेदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया.

अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर कई है. उन्होंने अपने नेता और मंत्रियों से अहंकार नहीं करने का आह्वान किया. केजरीवाल ने कहा, AAP के सभी मंत्री, MLAs, पार्षद कभी भी अहंकार मत करना. जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है. आपको ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा.

Also Read: Delhi MCD Election 2022 : ‘ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए’, अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का पलटवार

दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार खत्म किया, वैसे ही MCD में लूटपाट और लैंटर से वसूली बंद करेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार खत्म किया, वैसे ही MCD में लूटपाट और लैंटर से वसूली बंद करेंगे. उन्होंने आगे कहा, कई बड़े नेता कहते थे कि स्कूल, अस्पताल से वोट नहीं मिलते. दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दे दिया है कि स्कूल-अस्पताल से भी वोट मिलते हैं.

बड़ी जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की इतनी बड़ी जीत देने के लिए दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई है. पहले स्कूल-अस्पताल, बिजली की जिम्मेदारी दी, हमने वो ठीक किये. अब दिल्ली की जनता ने अपने बेटे को सफाई करने, पार्क ठीक करने की जिम्मेदारी दी है. मैं दिल्ली की जनता का ऋणी रहूंगा.

MCD में जीत के बाद आप ने कहा, अगर BJP काम नहीं करेगी, तो जनता अरविंद केजरीवाल को चुनेगी

एमसीडी चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा, अगर BJP काम नहीं करेगी, तो जनता अरविंद केजरीवाल को चुनेगी. ये फैसला दिल्ली के लोगों ने लिया है, इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई. आप ने आगे कहा, AAP का Mayor बनेगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर Time Bound तरीके से MCD में काम होगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel