MEA Press Conference: विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को अमेरिका सहित कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है. हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसके लिए भारत और अमेरिका प्रतिबद्ध हैं. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी के और आगे बढ़ने की संभावना है.
#WATCH | Delhi | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "India and the United States share a comprehensive global strategic partnership anchored in shared interests, democratic values, and robust people-to-people ties. This partnership has weathered several transitions and… pic.twitter.com/M42PC9sJzf
— ANI (@ANI) August 1, 2025
प्रतिबंधों पर कर रहे विचार- विदेश मंत्रालय
ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है, उन्होंने कहा, “इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.”
#WATCH | Delhi | On the US announcing sanctions on Indian companies involved in trading with Iran, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have taken note of the sanctions, we are looking into it."
— ANI (@ANI) August 1, 2025
On US President Donald Trump's statement that India may purchase oil from… pic.twitter.com/z70NqIncos
भारत रूस संबंध पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत रूस संबंध पर कहा “किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी है.”
#WATCH | Delhi | MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "Our ties with any country stand on their merit and should not be seen from the prism of a third country. As far as India-Russia relations are concerned, we have a steady and time-tested partnership." pic.twitter.com/FBN67Lnk46
— ANI (@ANI) August 1, 2025
नहीं है विशेष जानकारी की जानकारी- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया में आई उन खबरों पर कि, कुछ भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से तेल लेना बंद कर दिया है, पर कहा “आप ऊर्जा स्रोत की आवश्यकताओं के प्रति हमारे व्यापक दृष्टिकोण से अवगत हैं, हम बाजार में उपलब्ध चीजों और मौजूदा वैश्विक स्थिति पर गौर करते हैं. हमें किसी विशेष जानकारी की जानकारी नहीं है.”
#WATCH | Delhi | On media reports that some Indian oil companies have stopped taking oil from Russia, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "You are aware of our broad approach to energy sourcing requirements, that we look at what is available in the market and the prevailing… pic.twitter.com/gEC7j5w0MK
— ANI (@ANI) August 1, 2025
निमिशा फांसी मामले पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “यह एक संवेदनशील मामला है. भारत सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. हमारे ठोस प्रयासों के कारण सजा को स्थगित कर दिया गया है. हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर कुछ मित्र सरकारों के संपर्क में भी हैं. कुछ घटनाक्रम होने का दावा करने वाली रिपोर्टें गलत हैं. कृपया हमारी ओर से अपडेट की प्रतीक्षा करें.