27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप टैरिफ, निमिषा प्रिया की फांसी सहित अन्य मामलों पर विदेश मंत्रालय का बयान, अमेरिकी प्रतिबंधों पर कही यह बात

MEA Press Conference: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्रंप टैरिफ सहित कई मुद्दों पर मीडिया ब्रीफिंग की. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा भारत और अमेरिका साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों को देखा है और उसका सामना भी किया है. उन्होंने कहा कि हम उस ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं जिसके लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं और हमें विश्वास है कि ये रिश्ते आगे बढ़ते रहेंगे.

MEA Press Conference: विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को अमेरिका सहित कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है. हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसके लिए भारत और अमेरिका प्रतिबद्ध हैं. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध आगे बढ़ते रहेंगे. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी के और आगे बढ़ने की संभावना है.

प्रतिबंधों पर कर रहे विचार- विदेश मंत्रालय

ईरान के साथ व्यापार करने वाली भारतीय कंपनियों पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमने प्रतिबंधों पर ध्यान दिया है और हम इस पर विचार कर रहे हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि भारत एक दिन पाकिस्तान से तेल खरीद सकता है, उन्होंने कहा, “इस मामले में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है.”

भारत रूस संबंध पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत रूस संबंध पर कहा “किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी है.”

नहीं है विशेष जानकारी की जानकारी- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया में आई उन खबरों पर कि, कुछ भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से तेल लेना बंद कर दिया है, पर कहा “आप ऊर्जा स्रोत की आवश्यकताओं के प्रति हमारे व्यापक दृष्टिकोण से अवगत हैं, हम बाजार में उपलब्ध चीजों और मौजूदा वैश्विक स्थिति पर गौर करते हैं. हमें किसी विशेष जानकारी की जानकारी नहीं है.”

निमिशा फांसी मामले पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “यह एक संवेदनशील मामला है. भारत सरकार इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. हमारे ठोस प्रयासों के कारण सजा को स्थगित कर दिया गया है. हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर कुछ मित्र सरकारों के संपर्क में भी हैं. कुछ घटनाक्रम होने का दावा करने वाली रिपोर्टें गलत हैं. कृपया हमारी ओर से अपडेट की प्रतीक्षा करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel