23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meenakshi Lekhi Injured : घोड़े से गिरीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, कैलाश मानसरोवर यात्रा छोड़ लौटीं

Meenakshi Lekhi Injured : कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान मीनाक्षी लेखी घायल हो गईं हैं. परिक्रमा के दौरान लेखी घोड़े पर सवार थीं, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ीं. इससे उनकी पीठ में चोट लग गई. इस वजह से उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया और अब वह वापस भारत लौट रही हैं.

Meenakshi Lekhi Injured : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी घायल हो गईं हैं. वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सांसद लेखी कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर थीं, जहां तिब्बत के डेरापुक में घोड़े से गिरने के कारण उन्हें चोट लग गई. हादसे के बाद उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी और लौट आई हैं.

घोड़े से गिरीं मीनाक्षी लेखी, पीठ पर लगी चोट

मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल का हिस्सा थीं, जिसमें 48 यात्री शामिल हैं. इनमें 14 महिलाएं भी हैं. यह दल 8 जुलाई को दिल्ली से रवाना हुआ था और 14 जुलाई को लिपुलेख दर्रे के रास्ते तिब्बत पहुंचा. वर्तमान में यह समूह तिब्बत में स्थित पवित्र कैलाश पर्वत की परिक्रमा यात्रा पर है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शनिवार को परिक्रमा के दौरान मीनाक्षी लेखी घोड़े पर सवार थीं, तभी वह गिर पड़ीं. उनकी पीठ में चोट लग गई. इस कारण उन्होंने यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वह अब भारत लौट रही हैं.

मीनाक्षी लेखी लिपुलेख दर्रे तक पहुंचीं

रविवार सुबह मीनाक्षी लेखी लिपुलेख दर्रे तक पहुंचीं, जहां से उन्हें गूंजी ले जाया जाएगा. मौसम अनुकूल रहने पर उन्हें देहरादून एयरलिफ्ट किया जाएगा, अन्यथा सड़क मार्ग से लाया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी पीठ में चोट आई है और इसी कारण वह यात्रा बीच में छोड़कर लौट रही हैं.

यह भी पढ़ें : Kailash Mansarovar Yatra 2025 : कैलाश मानसरोवर यात्रा कंप्लीट गाइड, यहां जाने के हैं भारत से दो रास्ते

पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी हाल ही में उत्साहपूर्वक कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पिथौरागढ़ पहुंची थीं. उन्होंने यात्रा दल में शामिल होने को सौभाग्य बताया था. लेकिन तिब्बत में शिवधाम पहुंचने से पहले ही परिक्रमा के दौरान घोड़े से गिरने पर वह घायल हो गईं. उनका मानसरोवर पहुंचने का सपना अधूरा रह गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel