22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Meerut Murder : जेल में मुस्कान सीखेगी सिलाई, साहिल करेगा खेती ?

Meerut Murder : क्या जेल के अंदर कुछ काम दिया गया मुस्कान और साहिल को? इस सवाल का जवाब जेल प्रशासन ने दिया है. बताया जा रहा है कि मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा व्यक्त की है, वहीं साहिल की खेती में रुचि है.

Meerut Murder : मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में क्या काम कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं. जेल प्रशासन के अनुसार, दोनों के व्यवहार में बदलाव देखा जा रहा है. मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई है, वहीं साहिल खेती में रुचि दिखा रहा है. जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि नियम के अनुसार उन्हें इन कामों की सुविधा प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है. इस बीच जेल में दस दिन पूरे होने के बाद दोनों आरोपियों को मुख्य बैरकों में ट्रांसफर कर दिया गया है. मुस्कान को बैरक नंबर 12-B और साहिल को बैरक नंबर 18-A में रखा गया है.

मामला 4 मार्च 2025 का है, जब मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. सौरभ मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त थे, वर्तमान में वे लंदन में कार्यरत थे और अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए मेरठ लौटे थे. हत्या के बाद, दोनों ने सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर उन्हें सिमेंट से भरे ड्रम में सील कर दिया था. हत्या की योजना महीनों पहले बनाई गई थी.

जेल में टेलीविजन देखते हैं मुस्कान और साहिल

गिरफ्तारी के बाद, मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल में शुरू के 10 दिनों तक उन्हें मुलाहिजा बैरक में रखा गया, जिसके बाद उन्हें मुख्य बैरकों में ट्रांसफर कर दिया गया. जेल प्रशासन के अनुसार, दोनों अब अखबार पढ़ते हैं, टेलीविजन देखते हैं और जेल के नियमों का पालन कर रहे हैं. नशे की लत से उबरने में भी उन्होंने सुधार दिखाया है. मुस्कान सिलाई सीखना चाहती है, जबकि साहिल खेती में रुचि रखता है.

ये भी पढ़ें : ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना मैं भी ड्रम में…’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति 

मीम्स और पोस्ट की बाढ़ से बीजेपी नाराज

मेरठ में बीजेपी नेताओं ने मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा की. स्थानीय बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ऐसे मीम्स और पोस्ट पर रोक लगने की मांग की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel