24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी से पहले 100 से अधिक बार सोनम रघुवंशी को कॉल करने वाला संजय वर्मा है कौन?

Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) इंदौर पहुंच गया है. एसआईटी यह जांच करने में जुटी है कि हत्या से किसी को फायदा तो नहीं हुआ है. ईस्ट खासी हिल्स के एसपी ऋतुराज रवि के अनुसार, हत्यारों ने तीन असफल प्रयासों के बाद रघुवंशी की हत्या करने में सफलता पाई. मामले में अब संजय वर्मा का नाम आ रहा है. जानें कौन है ये संजय वर्मा?

Meghalaya Honeymoon Murder: मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक नया नाम सामने आया है. यह नाम संजय वर्मा है, जिससे सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी से पहले 100 से अधिक बार संपर्क किया था. इंदौर के व्यवसायी पति राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सोनम ने कथित तौर पर अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर साजिश रची थी, जिसने राजा की हत्या के लिए तीन हत्यारों को पैसे दिए थे.

पिछले महीने हनीमून पर पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में राजा की हत्या कर दी गई थी. मामले में सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जांच के तहत मंगलवार को क्राइम सीन को फिर से क्रिएट किया गया. पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया कि संजय वर्मा असल में उसके ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाह द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला नाम था. यह नाम फेक था.

संजय वर्मा वास्तव में राज कुशवाह ही था

पूर्वी खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सिम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमें पता चला है कि राजा से शादी से पहले सोनम ने संजय वर्मा नाम के एक व्यक्ति को 100 से ज्यादा फोन कॉल किए थे. शादी के बाद भी कॉल जारी रहीं.” उन्होंने बताया कि पुलिस ने वर्मा का पता लगाने के लिए इंदौर में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसका फोन बंद है. अधिकारी ने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि संजय वर्मा वास्तव में राज कुशवाह था, जिसने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश रची थी. 

संजय वर्मा नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता: सोनम के भाई ने कहा

जांच अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम इंदौर में है और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि राजा की मौत से किसी को फायदा तो नहीं हुआ है.” इस बीच, आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने दावा किया कि उन्हें संजय वर्मा नाम के किसी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं संजय वर्मा के बारे में कुछ नहीं जानता. मैं आपको वो सारी जगहें दिखाने आया था, जहां राज काम करता था. यहां से कुछ भी जब्त नहीं हुआ है. मैं संजय के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे आज यह भी पता चला है कि संजय का नाम भी इसमें आ रहा है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel