Mob Attack in Delhi : बुधवार देर रात उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में जमकर हंगामा हुआ. यहां गोमांस बेचने के शक में 44 वर्षीय एक किराना दुकानदार पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास हुई जिसका वीडियो सामने अराया है. वीडियो में कुछ लोग “गोहत्यारों को गोली मारो” के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही मांस के नमूने जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह गोमांस था या नहीं.
हिंदुस्तान टाइम्स ने मामले को लेकर खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, दुकान का नाम ‘नॉर्थ ईस्ट स्टोर’ है. दुकान के मालिक की पहचान चमन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामने को लेकर बताया कि रात 9 से 10 बजे के बीच दुकानदार को पीटा गया. उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शिकायत एक 15 वर्षीय लड़के ने की थी. गोमांस बेचने के शक में कुछ लोगों ने हमले को अंजाम दिया. हमले में चमन घायल हो गये जिनका इलाज किया जा रहा है.
15 वर्षीय किशोर ने की पुलिस में शिकायत
डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता 15 वर्षीय किशोर है जो उसी इलाके में रहता है जहां घटना हुई. सिंह ने बताया, “गाय का मांस बेचे जाने के संदेह में कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की. दुकानदार का इलाज चल रहा है. डीसीपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने दुकान से 400 रुपये में एक किलो गाय का मांस खरीदा था. पुलिस ने कहा कि एसएफआई के सदस्यों सहित छात्र और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. डीसीपी सिंह ने कहा, “घटना के क्रम की पुष्टि करने के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके बाद जांच आगे बढ़ेगी”