23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mock Drill Video: ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट, देशभर में मॉक ड्रिल शुरू

Mock Drill: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन की सफलता के बाद देशभर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें युद्ध की स्थिति में बजने वाले सायरन को बजाकर अलर्ट किया जा रहा है.

Mock Drill: मंगलवार देर रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में मॉक ड्रिल की जा रही है. गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी कर बताया था कि परमाणु संयंत्रों, सैन्य ठिकानों, रिफाइनरी और जलविद्युत बांधों जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों वाले करीब 300 ‘नागरिक सुरक्षा जिलों’ में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन, ‘शत्रुतापूर्ण हमले’ के लिए नागरिक प्रशिक्षण और बंकरों और खंदकों की सफाई के साथ बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया जाएगा.

दिल्ली में 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’

दिल्ली में बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की जांच के लिए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की गई. ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान हवाई हमलों, एक साथ कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं और खोज-बचाव अभियान जैसे विभिन्न परिदृश्यों को दिखाया गया. लोगों को बचाव के उपाय बताए गए.

मुंबई में की गई मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद मुंबई के क्रॉस मैदान में मॉक ड्रिल की गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सायरन बजने के बाद लोग जहां हैं, वहीं अपने स्थान जमीन पर लेट जाते हैं और अपने दोनों हाथों से कान को बंद लेते हैं. इसके अलावा घायलों को कैसे तत्काल उपचार देना है, उसकी भी ट्रेनिंग दी गई.

हरियाणा में ब्लैकआउट अभ्यास, मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन

हरियाणा में भी मॉक ड्रिल की गई. राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. शाम 4:00 बजे हरियाणा के सभी 22 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस अभ्यास के अनुरूप, आम जनता से अनुरोध किया गया है कि शाम 7:50 बजे से 8:00 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दें. इसे ऑपरेशन ब्लैकआउट नाम दिया गया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel