24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mohamed Muizzu India Visit: भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

Mohamed Muizzu India visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत की यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

Mohamed Muizzu India visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे. भारत की जमीन पर उतरने के बाद मुइज्जू ने आश्वासन दिया है कि उनका देश कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा हो. मुइज्जू की सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है और नई दिल्ली के साथ अपने देश के संबंधों को पुनः स्थापित करने के लिए वे पहुंचे हैं.

मालदीव और भारत के बीच संबंध उस वक्त से तनावपूर्ण हो गए जब से भारतीय सैनिकों को द्वीप राष्ट्र से वापस जाने के लिए कहा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणियों ने द्विपक्षीय संबंधों को और भी तनावपूर्ण बना दिया. चीनी प्रशासन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू ने कहा है कि चीन के साथ देश के संबंधों से भारत की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होगा.

भारत मालदीव का एक मूल्यवान साझेदार : मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होने कहा कि मालदीव कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को नुकसान पहुंचे. भारत मालदीव का एक मूल्यवान साझेदार और मित्र है. हमारे संबंध आपसी सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं. हम विभिन्न क्षेत्रों में अन्य देशों के साथ अपने सहयोग को बढ़ाते हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे काम से हमारे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता से समझौता न हो.

Read Also : India Maldives Relations: विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू , 5 दिन रहकर करेंगे तनाव दूर

भारतीय सैनिकों की वापसी पर क्या बोले मोहम्मद मुइज्जू ?

जब मोहम्मद मुइज्जू से भारतीय सैनिकों की वापसी के बारे में उनके निर्णय के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि घरेलू प्राथमिकताओं पर विचार किया जा रहा है. मालदीव और भारत अब एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और चिंताओं को बहुत अच्छे से समझते हैं. मैंने वही किया जो मालदीव के लोगों ने मुझसे करने को कहा. पिछले समझौतों की हमारी समीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे हमारे राष्ट्रीय हितों के अनुरूप हों और क्षेत्रीय स्थिरता में सकारात्मक योगदान दें. मुइज्जू ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच संबंध मजबूत हैं और उनकी यात्रा से ये और मजबूत होंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel