Monsoon Session Bill: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा.इस सत्र को पहले 12 अगस्त तक निर्धारित किया गया था. लेकिन सरकार ने इसे एक सप्ताह बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और विपक्षी दल सत्र के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं.इस दौरान कई अहम बिल संसद में पेश किए जाएंगे.
मॉनसून सत्र में कई बिलों को पेश कर सकती सरकार
- मणिपुर GST (संशोधन) विधेयक 2025
- जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025
- भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
- टैक्सेशन लॉ (संशोधन) विधेयक 2025
- भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण एवं रखरखाव) विधेयक 2025
- खान एवं खान (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय एंटी डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025
विपक्ष करेगी सरकार को घेरने की तैयारी
वहीं विपक्षी दल भी सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहे हैं.कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाली हैं.कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए अहम बैठक भी बुलाई थी.
जस्टिस वर्मा पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार मणिपुर में लागू राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए दोनों सदनों की मंजूरी मांगेगी. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 13 फरवरी 2025 को लागू किया गया था. इसके साथ ही हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जा सकता है. उनके आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद वे गंभीर आरोपों के घेरे में आ गए हैं। सरकार इस मामले को लेकर सख्त रुख अपना सकती है.