23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime Capital:दिल्ली में छह महीने में 2500 से अधिक झपटमारी, हर दिन 14 लोग बनते हैं शिकार

Crime Capital: सरकार ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात की है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके बाद भी अपराधी अपराध करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली का भी क्राइम कैपिटल बन गई है. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल हर दिन झपटमारी के औसतन 14 मामले सामने आए, जबकि शुरुआती छह महीनों में इस जुर्म के 2,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

Crime Capital: देश की राजधानी दिल्ली लगता है क्राइम कैपिटल बन गई है. चोर-उचक्के और लुटेरे इतने बेखौफ है कि रात तो रात दिन के उजाले में भी ये बड़ा अपराध करने से पीछे नहीं हैं. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल हर दिन झपटमारी के औसतन 14 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों पर गौर तो शुरुआती छह महीनों में ही झपटमारी के 2,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

झपटमारों के निशाने पर हर आम और खास लोग

सोमवार को लोकसभा सदस्य आर सुधा भी झपटमारों की शिकार हो गईं. दिल्ली के चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव में अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर उनकी सोने की चेन झपट ली. घटना के समय वो सुबह की सैर पर निकली थीं. इस घटना ने सार्वजनिक सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जबकि दिल्ली पुलिस अब भी उन झपटमारों से जूझ रही है जो चोरी के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं और पकड़े जाने से बचने के लिए उन क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते हैं जो सीसीटीवी कैमरों की जद से बाहर होते हैं.

सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै से सांसद आर सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस घटना के बारे में पत्र लिखकर कहा कि इस घटना से वह सदमे में हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि यदि कोई महिला भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इस हाई सिक्युरिटी जोन में सुरक्षित रूप से नहीं घूम सकती, तो वह और कहां सुरक्षित महसूस कर सकती है?

चौंकाने वाले आंकड़े

पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल 30 जून तक दिल्ली में झपटमारी के कुल 2,503 मामले दर्ज किए गए. 2024 में इसी अवधि के दौरान 3,381 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 2023 में 3,865 मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि ये आंकड़े मामलों की संख्या में गिरावट दर्शाते हैं, लेकिन यह समस्या की निरंतर प्रकृति को भी दर्शाते हैं.

क्या कहती है पुलिस?

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झपटमार आमतौर पर सुनियोजित तरीका अपनाते हैं, जिसमें चोरी किए गए या अपंजीकृत दोपहिया वाहनों का उपयोग शामिल होता है और वे अपराध को तेजी से अंजाम देते हैं. इस कारण वो पकड़े जाने से बच जाते हैं. ये अपराधी किसी लक्ष्य की पहचान करते हैं, जो अकसर अकेली चलने वाली महिलाएं या बुजुर्ग होते हैं. इसके बाद वे कुछ क्षणों में वारदात को अंजाम देते हुए भाग जाते हैं और फरार होने के लिए ऐसे स्थानों का इस्तेमाल करते हैं, जहां रोशनी कम हो, कम भीड़भाड़ हो या वे सीसीटीवी कैमरों के दायरे से बाहर हों.

ब्लाइंड स्पॉट का इस्तेमाल करते हैं अपराधी- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई इलाकों में झपटमार जानबूझकर ब्लाइंड स्पॉट का इस्तेमाल करते हैं और कुछ मामलों में गुमराह करने के लिए वे हेलमेट या जैकेट भी उतार देते हैं. कभी-कभी तो वो गाड़ी छोड़कर फरार हो जाते हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये अपराधी इतनी तेजी से वारदात को अंजाम देते हैं कि पीड़ित उन्हें या जिस गाड़ी से जुर्म किया गया होता है, उसे याद नहीं रख पाते हैं, इसलिए आरोपियों की पहचान करना भी मुश्किल होता है. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel