24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल : महिला सुरक्षा पर विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने उठाए सवाल, कोच्चि के मॉडल गैंगरेप केस में 4 अरेस्ट

कोच्चि में 19 वर्षीय मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप के मामले पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने केरल सरकार पर सवाल उठाते हुए कि पिछले छह सालों के दौरान केरल महिलाओं के लिए पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है.

कोच्चि/नई दिल्ली : केरल के कोच्चि में अभी हाल ही के दिनों में चलती कार में एक 19 साल की मॉडल के साथ तथाकथित पर गैंगरेप को लेकर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह सालों के दौरान केरल महिलाओं के लिए पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही के दिनों में हमने दो महिलाओं की हत्या की खबर भी सुनी. उधर, खबर यह भी है कि केरल पुलिस ने कोच्चि में मॉडल के साथ गैंगरेप के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोच्चि में 19 वर्षीय मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप के मामले पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने केरल सरकार पर सवाल उठाते हुए कि पिछले छह सालों के दौरान केरल महिलाओं के लिए पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है. उन्होंने कहा कि हमने हाल के दिनों में दो महिलाओं की हत्या की खबर भी सुनी और कोच्चि में एक महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए शर्म की बात है. इस प्रकार के मामले राज्यों में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाते हैं.

मॉडल गैंगरेप मामले में राजस्थान की महिला समेत चार अरेस्ट

उधर, मीडिया में खबर यह भी है कि केरल पुलिस ने कोच्चि में एक चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल से कथित रूप से गैंगरेप के मामले में शनिवार को एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कोच्चि के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया कि कोडुंगल्लूर के रहने वाले तीन लोगों ने कासरगोड की रहने वाली लड़की का गुरुवार रात अपने वाहन में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला राजस्थान की रहने वाली है और वह पीड़िता को जानती है. आरोपी महिला भी यहां मॉडल के रूप में काम करती है. पुलिस ने बताया कि वह चारों आरोपियों की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

घटना में मानव तस्करी का पहलू भी शामिल

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस घटना में मानव तस्करी का पहलू भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी विरोधी धारा 370 को भी प्राथमिकी में जोड़ा गया है, क्योंकि इस उद्देश्य के लिए एक व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आपराधिक षड्यंत्र, बलात्कार, अपहरण और अन्य अपराधों के लिये मामला दर्ज किया है.

डीजे पार्टी में मॉडल को पिलाई गई थी शराब

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद बताया था कि शहर के कक्कानाड में रह रही पीड़िता को राजस्थान की रहने वाली उसकी महिला मित्र ने एक डीजे पार्टी में बुलाया था और इन पुरुषों से उसका परिचय कराया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत होने के बाद मॉडल को अपने वाहन में ले गए और उन्होंने उसके साथ गुरुवार रात को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

Also Read: केरल मानव बलि मामला: हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शरीर के अंगों को खाया? जानें क्या है मामला
कक्कानाड में बदमाशों ने पीड़िता को घायलावस्था में छोड़ा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद सामने आए सबूत बताते हैं कि वह घायल हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पीड़िता को कक्कानाड में छोड़ दिया. यह मामला तब सामने आया, जब एक निजी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस निजी अस्पताल में पीड़िता को उसके साथ रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार सुबह भर्ती कराया था.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel