24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भिखारी के प्यार में पागल होकर 6 बच्चों की मां फरार, जानें कहां का मामला?

Mother of Six Children Absconded With Beggar: भिखारी के प्यार में पागल होकर एक महिला ने अपने 6 बच्चों और परिवार को छोड़कर घर से फरार से हो गई.

Mother of Six Children Absconded With Beggar: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां 6 बच्चों की मां को एक भिखारी से प्यार हो गया. यह भिखारी रोज महिला के घर भीख मांगने आता था और यह मुलाकातों का सिलसिला धीरे-धीरे एक प्यार में बदल गया. अंत में, महिला अपने बच्चों और पति को छोड़कर भिखारी के साथ फरार हो गई.

यह घटना हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीड़ित पति राजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी पत्नी को भिखारी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भागने के लिए उकसाया. भिखारी का नाम नन्हे पंडित है और वह हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां का रहने वाला है. पति ने बताया कि उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं आई और घर में रखे पैसे भी अपने साथ ले गई, जो उसने भैंस और मिट्टी बेचकर इकट्ठे किए थे.

राजू ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. हरपालपुर थाना इंचार्ज ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: क्या सच हो रही पैगंबर मोहम्मद की कयामत की भविष्यवाणी? सऊदी अरब में भारी बारिश और बाढ़ का कहर

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मुख्यमंत्री का बंगला दिखाने मीडिया को लेकर पहुंचे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज, पुलिस से हुई नोकझोंक

इसे भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें: क्या कनाडा बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? जस्टिन ट्रूडो ने दिया साफ जवाब

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel