24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, भारी बारिश से तरबतर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, मौसम अपडेट

Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण एमपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Heavy Rain Alert: मध्य भारत में मानसून अपने पूरे जोर पर है. खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश का तांडव है. सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत कई और इलाकों में भयंकर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

08071 Pti07 08 2025 000082A
Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, लसवनी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

08071 Pti07 08 2025 000090B
Heavy rain alert

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के त्रिसीमा क्षेत्र में भारी बारिश हुई. बिलासपुर, राजनांदगांव, माना, नागपुर, अमरावती, गोंदिया, चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, पचमढ़ी, नौगांव, बैतूल और मलांजखंड इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 10 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

08071 Pti07 08 2025 000083A
Heavy rain alert

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून भी अभी पूरी तरह एक्टिव है. इसके कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

08071 Pti07 08 2025 000100B
Heavy rain alert

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आगामी 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

08071 Pti07 08 2025 000132A
Heavy rain alert

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश की पट्टी धीरे-धीरे पश्चिम की ओर खिसकने लगेगी. 9 जुलाई को झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश जोरदार बारिश हो सकती है.

08071 Pti07 08 2025 000256B
Heavy rain alert

11 जुलाई को विदर्भ और छत्तीसगढ़ से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. हालांकि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में इस दौरान जोरदार बारिश का दौर जारी रह सकता है.

08071 Pti07 08 2025 000376B
Heavy rain alert
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel