Heavy Rain Alert: मध्य भारत में मानसून अपने पूरे जोर पर है. खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश हो रही है. कई जिलों में तेज बारिश का तांडव है. सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत कई और इलाकों में भयंकर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, लसवनी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के त्रिसीमा क्षेत्र में भारी बारिश हुई. बिलासपुर, राजनांदगांव, माना, नागपुर, अमरावती, गोंदिया, चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, पचमढ़ी, नौगांव, बैतूल और मलांजखंड इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 10 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा मानसून भी अभी पूरी तरह एक्टिव है. इसके कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आगामी 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश की पट्टी धीरे-धीरे पश्चिम की ओर खिसकने लगेगी. 9 जुलाई को झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश जोरदार बारिश हो सकती है.

11 जुलाई को विदर्भ और छत्तीसगढ़ से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी. हालांकि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में इस दौरान जोरदार बारिश का दौर जारी रह सकता है.
