22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस से निष्कासित हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, 6 साल के लिए सदस्यता रद्द

MP News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के बाद पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में सियासी उठापटक के बीच एक कांग्रेस आलाकमान की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के बाद पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद विवादास्पद टिप्प्णी

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस से मांग की थी कि पार्टी को नेशनल कांफ्रेंस से तुरंत समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा

लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा, जो राहुल गांधी के जीजा हैं, उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. यह बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है. अपने बयान में लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरा और सलाह दी कि वे सोच-समझकर बयान दें. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें जिम्मेदार बातें करनी चाहिए. ये बचपना हम लोग कब तक झेलेंगे.

पार्टी को चेताते हुए कही थी ये बात

पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने पार्टी को चेताते हुए कहा था कि पार्टी के नेताओं को सोच-समझकर कोई बात करनी चाहिए. नहीं तो इसका नुकसान पार्टी को भुगतना होगा. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी से बाहर करना है, तो आज ही बाहर कर दें.

9 मई को भेजा था कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस पार्टी ने लक्ष्मण सिंह के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए 9 मई को उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था. पार्टी ने उनसे 10 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था. हालांकि, तय समय में भेजे गए उनके जवाब को पार्टी ने अस्वीकार्य और असंतोषजनक माना. इसी आधार पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई, जिसके तहत उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel