Muharram : कर्नाटक के रायचूर जिले में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग की कुंडी (अग्निकुंड) में गिरने से वह झुलस गया और मौत हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. लिंगसुगुर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई. 40 वर्षीय पीड़ित की पहचान हनुमंथ के रूप में हुई है. वह मुहर्रम के एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान के दौरान उपयोग की जाने वाली अग्निकुंड की तैयारी कर रहे थे. इस बीच वह अचानक उसमें गिर पड़े. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत लिंगसुगुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
एक अलग घटना में, बिहार के दरभंगा जिले में शनिवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोरहा गांव से गुजर रहे मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया का एक हिस्सा हाई टेंशन बिजली के तार से छू गया. उन्होंने कहा, “घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.” जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर तुरंत पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें : Video: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में दौड़ा 11000 वोल्ट करंट, युवक की मौत, 24 लोग झुलसे