27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर आज रहेगी छुट्टी या खुला रहेगें स्कूल?

Muharram Holiday For Schools: मुहर्रम की छुट्टी को लेकर 7 जुलाई सोमवार को असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 6 जुलाई को आशूरा मनाया गया, जो पहले से ही रविवार का दिन था। सोमवार को कुछ राज्यों में स्थानीय छुट्टी हो सकती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोई अवकाश घोषित नहीं है.

Muharram Holiday For Schools: मुहर्रम की सोमवार को छुट्टी को लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ मुहर्रम के मौके पर छुट्टी की चर्चा है, वहीं दूसरी तरफ कई स्कूल, दफ्तर और बैंक खुले रहने की खबरें हैं. ऐसे में आम लोगों, खासकर अभिभावकों, कर्मचारियों और बैंक उपभोक्ताओं के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सोमवार को छुट्टी है या नहीं?

कल मनाया गया मुहर्रम

इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम है और इसका 10वां दिन रोज-ए-आशूरा कहलाता है, जो इस्लामी समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस साल मुहर्रम का चांद 26 जून को देखा गया था और इस आधार पर 10वां दिन यानी आशूरा 6 जुलाई 2025 (रविवार) को पड़ रहा है. यानी आज मुहर्रम का मुख्य दिन मनाया जा रहा है.

क्या 7 जुलाई को छुट्टी है?

7 जुलाई सोमवार को छुट्टी को लेकर कोई केंद्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा नहीं की गई है.
हालांकि, राजस्थान सरकार ने 7 जुलाई को मुहर्रम की सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. इससे साफ है कि कुछ राज्यों और क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर यह छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन सभी जगहों पर नहीं.

क्या बैंक 7 जुलाई को बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 2025 की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 7 जुलाई को कोई सार्वजनिक बैंक अवकाश नहीं है. इसका मतलब है कि देशभर में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, जब तक कि किसी राज्य विशेष में स्थानीय छुट्टी न घोषित की गई हो.

स्कूल और दफ्तर खुलेंगे या नहीं?

मुहर्रम की छुट्टी स्कूलों और निजी संस्थानों में स्थान विशेष और उनके प्रबंधन के निर्णय पर निर्भर करती है. जिन राज्यों या शहरों में 6 जुलाई को ही मुहर्रम मनाया जा रहा है (जैसे कि अधिकतर स्थानों पर), वहां 7 जुलाई को स्कूल और ऑफिस खुले रहने की संभावना अधिक है. हालांकि, कई निजी संस्थान या स्कूल स्थानीय परंपरा अनुसार 7 जुलाई को भी छुट्टियां हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel