Video : पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लांबी क्षेत्र में स्थित एक पटाखा निर्माण और पैकेजिंग फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ. इससे पूरा इलाका थर्रा गया. धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, और करीब 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ. लांबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसपाल सिंह ने बताया कि धमाका सिंहावाली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला फैक्टरी में हुआ जहां प्रवासी मजदूर काम करते थे. हादसे का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो
Punjab | 4 killed and more than 20 injured in a blast at firecracker factory in Sri Muktsar Sahib, late last night.#Punjab #firecrackerfactory #BLAST #SriMuktsarSahib pic.twitter.com/cFBexkTANY
— Diksha singh (@DikshaSingh7522) May 30, 2025
डीएसपी ने बताया कि घायलों को एम्स बठिंडा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों में से ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि धमाके के कारणों की जांच जारी है. श्री मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि धमाका फैक्टरी के निर्माण खंड के एक कमरे में हुआ जिससे छत ढह गई. एसएसपी ने कहा कि कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए, पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया.
STORY | 5 killed, several injured in firecracker factory blast in Punjab's Sri Muktsar Sahib
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
READ: https://t.co/siMb25HYHs
VIDEO: pic.twitter.com/KcuJQ1xxIx
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि धमाका पटाखा निर्माण इकाई में प्रयुक्त सामग्री के कारण हुआ, लेकिन वास्तविक कारण का पता जांच और फॉरेंसिक परीक्षण के बाद ही चलेगा.