Mumbai Heavy Rain: महाराष्ट्र में मानसून इस बार 12 दिन पहले ही दस्तक दे चुका है और इसके साथ ही तेज़ बारिश ने कुछ ही दिनों में तबाही मचानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा.
मुंबई और तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर समेत तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका
तटीय इलाकों में समुद्री हवाओं की तेज़ रफ्तार और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
देखें वीडियों
🚨 Next high tide in Mumbai at 11:24 AM – 4.75 m
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) May 26, 2025
Many areas especially Dadar & Colaba are heavily waterlogged..⚠️
Stay safe, Mumbaikars
#MumbaiRains pic.twitter.com/Ohnq4ypIkI
कमजोर इमारतों से लोगों को हटाया गया
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और MHADA ने शहर की 96 जर्जर इमारतों को चिन्हित किया है. जिन्हें मानसून में खतरे की श्रेणी में रखा गया है. इनमें रह रहे करीब 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.