27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Heavy Rain : मुंबई में होगी भारी बारिश, IMD का आया अलर्ट

Mumbai Heavy Rain : मुंबई में 24 घंटे में 106 मिलीमीटर बारिश हुई. कारोबारी नगरी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Mumbai Heavy Rain : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सप्ताह के पहले ही दिन भारी बारिश से जूझने के बाद लोगों को मंगलवार सुबह थोड़ी राहत मिली. हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक मिलने वाली नहीं है. पिछले 24 घंटे में औसतन 106 मिलीमीटर बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

मूसलाधार बारिश ने मुंबई को डराया

मौसम विभाग ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून अपनी सामान्य तारीख से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया है और 1950 के बाद से पहली बार इसका इतनी जल्दी आगमन हुआ है. पहले ही दिन मूसलाधार बारिश ने मुंबई के अधिकतर हिस्सों को भिगो दिया.

मुंबई में पेड़ उखड़े, जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित

भारी बारिश ने शहर के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण मुंबई में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. लोगों को पेड़ उखड़ने, जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस वजह से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को निलंबित करना पड़ा. वर्ली नाका में नवनिर्मित आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन बारिश का पानी परिसर में घुसने के बाद बंद कर दिया गया और मुंबई मेट्रो रेल निगम को वहां परिचालन रोकना पड़ा.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: दिल्ली, मुंबई, राजस्थान में बारिश का तांडव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण मुंबई के कई निचले इलाके भी जलमग्न हो गए जहां कभी-कभार ही ऐसी स्थिति होती थी. इनमें पेडर रोड और नेपियन सी रोड जैसे पॉश इलाके शामिल हैं. बीएमसी के अनुसार, मंगलवार को ऊंची लहरें उठने की आशंका है तथा रात 11 बजकर 56 मिनट पर 4.18 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel