24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय बनी मौत की वजह, 18वीं मंजिल पर शौच करने गए 52 वर्षीय व्यक्ति की गिरकर मौत

Mumbai News: मुंबई के रहने वाले एक 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की 18वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. व्यक्ति 18वीं मंजिल पर शौच करने गया था, लेकिन शौच के दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे वह सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जाकर गिरता है.

Mumbai News: मुंबई के वडाला इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति की शौच करते समय मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शख्स को पेट खराब था और उसे बार-बार शौचालय जाना पड़ रहा था. जिस कारण से व्यक्ति इमारत की सबसे ऊंची मंजिल (18वीं) पर चला जाता है और वहीं खाली जगह के किनारे बैठकर शौच करने लगता है. तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधा नीचे जमीन पर आ गिरता है.

घर के शौचालय में था कोई और व्यक्ति

पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस वक्त व्यक्ति को शौच लगी थी, उस समय उसके घर के शौचालय का इस्तेमाल कोई और व्यक्ति कर रहा था. जिस कारण से व्यक्ति मजबूरी में घर से बाहर निकल जाता है और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे शौच करने के लिए बैठ जाता है. लेकिन दुर्भाग्य से वह संतुलन नहीं बना पाता है और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जाकर गिरता है.

परिवार में मातम का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाती है, जहां डॉक्टर व्यक्ति को मृत घोषित कर देता है. इस घटना से व्यक्ति के परिवार में मातम का माहौल छा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले को एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के अंतर्गत दर्ज किया है. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच अभी जारी है.

यह भी पढ़े: Nipah : निपाह का आतंक, दो दिन में दूसरी मौत, मचा हड़कंप, सरकार के उड़े होश

यह भी पढ़े: Delhi University: त्रिपुरा की DU छात्रा 6 दिन से थी लापता, यमुना से बरामद हुआ शव

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel