Mumbai News: मुंबई के वडाला इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति की शौच करते समय मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शख्स को पेट खराब था और उसे बार-बार शौचालय जाना पड़ रहा था. जिस कारण से व्यक्ति इमारत की सबसे ऊंची मंजिल (18वीं) पर चला जाता है और वहीं खाली जगह के किनारे बैठकर शौच करने लगता है. तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधा नीचे जमीन पर आ गिरता है.
घर के शौचालय में था कोई और व्यक्ति
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस वक्त व्यक्ति को शौच लगी थी, उस समय उसके घर के शौचालय का इस्तेमाल कोई और व्यक्ति कर रहा था. जिस कारण से व्यक्ति मजबूरी में घर से बाहर निकल जाता है और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे शौच करने के लिए बैठ जाता है. लेकिन दुर्भाग्य से वह संतुलन नहीं बना पाता है और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जाकर गिरता है.
परिवार में मातम का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाती है, जहां डॉक्टर व्यक्ति को मृत घोषित कर देता है. इस घटना से व्यक्ति के परिवार में मातम का माहौल छा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले को एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के अंतर्गत दर्ज किया है. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच अभी जारी है.
यह भी पढ़े: Nipah : निपाह का आतंक, दो दिन में दूसरी मौत, मचा हड़कंप, सरकार के उड़े होश
यह भी पढ़े: Delhi University: त्रिपुरा की DU छात्रा 6 दिन से थी लापता, यमुना से बरामद हुआ शव