24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Rain Alert: मुंबई के इन इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Mumbai Rain Alert: मुंबई में बारिश का कहर बरकरार है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई के कई इलाकों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने चेतावनी देते हुए मुंबई के कई इलाकों के लिए रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. किन इलाकों में अलर्ट है, जानने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ें.

Mumbai Rain Alert: मुंबई में आज (शुक्रवार) भी बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि आज पूरे दिन मुंबई के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. आईएमडी ने चेतावनी देते हुए मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी और तूफान आने की भी संभावना जताई गई है.

मुंबई के इस इलाके में येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने पालघर में झमाझम बारिश जारी रहने का अनुमान जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने इस इलाके में मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

मुंबई के इन इलाकों में रेड अलर्ट

 मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी से बहुत ही भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इस हिस्से में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सतारा और पुणे के कई क्षेत्रों को भी रेड अलर्ट में रखा गया है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है.

मुंबई में तापमान

भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने मुंबई के तापमान को अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट का क्या मतलब होता है?

  • रेड अलर्ट का मतलब खतरे की स्थिति है, तुरंत कार्रवाई करें.
  • ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है खतरे की संभावना, तैयार रहें और सावधानी बरतें.
  • येलो अलर्ट का मतलब होता है सावधानी बरतें, खतरे की संभावना हो सकती है.

यह भी पढ़े: Free Trade Agreement : कार, कपड़े, व्हिस्की भारत में होंगे सस्ते, पढ़ लें काम की बात

यह भी पढ़े: Supreme Court: 18 से कम उम्र में यौन संबंध पर सरकार सख्त, सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel