23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Murder in Bengaluru : महालक्ष्मी को टुकड़ों में क्यों काटा? खुदकुशी करने से पहले मुक्ति ने केवल मां को बताया

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या करके शव के 50 से ज्यादा टुकड़े किए गए और फ्रिज में रख दिया गया. जानें अब मामले को लेकर क्या बड़ी बात आई सामने

Murder in Bengaluru : बेंगलुरु के महालक्ष्मी केस में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब जो खबर सामने आ रही है वो बिल्कुल ही अलग है. दरअसल, मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन प्रताप रे की आत्महत्या के बाद अब खबर है कि रे ने घटना के बारे में खुदकुशी करने से पहले मां को पूरी बात बताई थी. इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है. खबर में कहा गया है कि 29 वर्षीय महिला की हत्या के मुख्य संदिग्ध 31 वर्षीय व्यक्ति की मां ने कहा है कि बुधवार की सुबह आत्महत्या करने से कुछ घंटे पहले उसने उन्हें बताया था कि उसने क्या किया है.

महिला महालक्ष्मी के शव को टुकड़ों में काटकर 21 सितंबर को फ्रिज में रख दिया गया था, वहीं पुरुष का शव ओडिशा के भद्रक जिले के भुईनपुर गांव के पास पाया गया था. आरोपी मुक्ति की मां ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब 10 बजे घर पहुंचा था. हत्या करने के बाद वह कथित तौर पर भाग गया था.

पीड़िता ने आरोपी के पैसे और सोने की चेन ले ली थी

आरोपी की 60 वर्षीय मां ने मीडिया को बताया कि वह तनाव में नजर आ रहा था, इसलिए मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्यों है? तो उसने कहा कि उसने गलती की है. जब मैंने उस पर दबाव डाला, तो उसने बताया कि उसने बेंगलुरु में एक महिला की हत्या कर दी है, जहां वह कमाने के लिए गया था. उसने दावा किया कि जब उसने उससे कारण पूछा, तो उसने बताया कि पीड़िता ने उसके पैसे और सोने की चेन ले ली थी. हत्या दो सप्ताह पहले ही कर दिया था. मां ने यह भी दावा किया कि महिला की शिकायत के बाद उसके बेटे को कर्नाटक में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन 1,000 रुपये का भुगतान करने के बाद वह बाहर आ गया.

Read Also : Murder in Bengaluru : महालक्ष्मी के शव के 50 से अधिक टुकड़े करने वाले ने कर ली आत्महत्या, पेड़ से लटकी मिली लाश

घटना के बारे में बताया तो मैं अवाक रह गई, आरोपी की मां ने कहा

मां ने दावा किया कि अपराध से कुछ दिन पहले, महिला के कहने पर कुछ युवकों ने उसे धमकाया था. फिर वह महिला के घर गया जहां दोनों के बीच हाथापाई हुई. मेरे बेटे ने कहा कि उसने उसका गला घोंटकर उसे मार डाला. हालांकि उसने उसके शरीर के टुकड़े करने के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि जब बेटे ने घटना के बारे में बताया तो मैं अवाक रह गई. इसके बाद हम सो गए. सुबह करीब 4 बजे बेटे ने कहा कि वह जा रहा है., क्योंकि वह नहीं चाहता कि पुलिस की जांच से परिवार प्रभावित हो. एक गिलास पानी पिया और वह चला गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel