27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं, बवाल के बाद बीजेपी का टीएमसी पर तंज

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी प्रदर्शन से कथित रूप से जुड़ी हिंसक झड़पों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर हमला किया है.

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि राज्य में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी है. अधिकारी की यह टिप्पणी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में भीड़ की हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद आई. एएनआई ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता के कमेंट को कोट किया. इसमें अधिकारी ने कहा, “यहां हिंदू त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है. काफी हिंसा हुई. शुक्रवार को दो मौतें हुईं. पुलिस फायरिंग में एक और मौत हो गई. धुलियान में हिंदुओं की दुकानों को लूटा गया. स्थिति पुलिस के कंट्रोल से बाहर है. अब तक 35 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं.”

बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं : शुभेंदु अधिकारी

उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. मैंने पहले राज्यपाल को (बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए) पत्र लिखा था, शुक्रवार को मैंने मुख्यमंत्री से भी अपील की. जब इन लोगों ने ऐसा नहीं किया तो मैं कोर्ट गया. रविवार को कॉलेज स्क्वायर में बीजेपी की रैली है. जमीनी हकीकत यह है कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, स्थिति बहुत गंभीर और नाजुक है.”

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर अबतक क्या खबर आई सामने

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद में हुई झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए. वहीं, हिंसा के सिलसिले में 138 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक ताजा घटनाक्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि कि “वह पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बर्बरता की खबरों पर आंखें नहीं मूंद सकता.”

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप? पप्पू यादव-राजद और BJP-JDU के दिग्गजों ने वीडियो दिखाकर घेरा

न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बताया, “हम विभिन्न रिपोर्टों को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिनमें प्रथम दृष्टया पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बर्बरता की बात सामने आई है.” कोर्ट ने कहा कि मुर्शिदाबाद के अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के अमतला, उत्तर 24 परगना जिले और हुगली के चांपदानी में भी घटनाएं सामने आई हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel