Muslim Gym Trainer : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जिम में मुसलमानों के ट्रेनिंग लेने और देने पर रोक लगाने का कथित तौर पर निर्देश देने वाले पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक भोपाल के उप निरीक्षक दिनेश शर्मा पर यह कार्रवाई उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई. वीडियो में वह जिम मालिक से बातचीत के दौरान विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर जिम मालिकों से कहते सुना जा सकता है, ‘‘कोई भी मुस्लिम यहां ट्रेनिंग देने या लेने नहीं आएगा. मैं आपको यह साफतौर पर बता रहा हूं.’’ पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के सदस्य भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक जिम में पहुंचे थे और उन्होंने जिम में मुस्लिम प्रशिक्षकों के होने पर सवाल उठाए थे. इसके बाद उपजे तनाव को कम करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान उपनिरीक्षक शर्मा ने यह बात कही.
वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया
अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की. एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जाएगी जो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करे.
बीजेपी ने किया बयान का समर्थन
भोपाल के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक शर्मा ने उपनिरीक्षक के बयान का समर्थन किया था और कहा था कि ऐसे जिम की सूची तैयार करवाई जा रही है जिनमें मुस्लिम ट्रेनिंग देते हैं. इसके बाद बवाल बढ़ गया था.