Muslim Majority State : एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लप्पल्ली नटेसन ने शनिवार को दावा किया कि केरल में मुस्लिम समुदाय जल्द ही बहुसंख्यक हो जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय और उनके नेता राज्य प्रशासन में अनुचित हस्तक्षेप कर रहे हैं. नटेसन ने स्कूल के समय में बदलाव और ज़ुम्बा डांस को लेकर हुए विवादों का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की.
वेल्लप्पल्ली नटेसन ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि राज्य में वर्ष 2040 तक मुस्लिम बहुलता हो जाएगी, लेकिन उन्हें (नटेसन) लगता है कि यह और पहले हो सकता है. अपने तर्क का समर्थन करने के लिए, नटेसन ने कुछ हिंदू बहुल और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के उदाहरण भी दिया. एसएनडीपी एक संगठन है जो केरल में संख्यात्मक रूप से मजबूत एझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है.
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में कितना इंपॉर्टेंट हैं मुसलमान?
केरल में कितने मुस्लिम रहते हैं?
2011 के जनगणना के अनुसार, केरल में हिंदू आबादी सबसे अधिक है. राज्य की कुल जनसंख्या का 54.73% हिस्सा हिंदू हैं. केरल के 14 में से 13 जिलों में हिंदू बहुसंख्यक हैं. केरल में मुस्लिम आबादी 88.73 लाख है, जो कुल जनसंख्या (3.34 करोड़) का 26.56% है. ईसाई जनसंख्या 61.41 लाख है, यानी 18.38%. मुस्लिम समुदाय का केरल की राजनीति में अहम रोल है, क्योंकि वे राज्य की कुल आबादी का 26.56% हैं. केरल के एक जिले में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं.
यह भी पढ़ें : मुस्लिम देशों ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 90% फांसी सिर्फ तीन मुल्कों में दी गई!