27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DCP पर कुल्हाड़ी तो लोगों पर तलवारों से हमला, नागपुर हिंसा में क्या-क्या हुआ

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने जानकारी साझा की है. सीएम ने हिंसा को लेकर दुख भी जताया है.

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा की कड़ी निंदा की है. देवेन्द्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि, ये दंगा पूर्व में नियोजित था. सीएम ने हिंसा पर विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 डीसीपी लेवल के अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं और 12 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि नागपुर हिंसा में 12 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. हिंसा के वक्त घटनास्थल पर 80 से 100 लोग मौजूद थे. सबसे बड़ी बात है कि इस दौरान दो जेसीबी सहित चारपहिया वाहन को जला दिया गया. इसके अलावा कुछ लोगों पर तलवार से भी हमला हुआ है.

नागपुर के डीसीपी पर हुआ कुल्हाड़ी से हमला: देवेन्द्र फडणवीस

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हिंसा के दौरान करीब 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस हिंसा में 3 डीसीपी स्तर के अधिकारी घायल हुए. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि एक डीसीपी पर कुल्हाड़ी से भी हमला हुआ है.

महाराष्ट्र के सीएम ने की शांति की अपील

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने सभी से शांति की अपील की है. उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही सभी दोषियों पर कठोर कदम उठाया जाएगा. सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पुलिस के त्वरित उठाए कदम की तारीफ भी की.

महल क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प

रिपोर्टों के अनुसार, नागपुर के हंसपुरी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी. यहां अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया. इससे पहले महल क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया था.

यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. Nagpur Violence Video : औरंगजेब की कब्र पर बवाल, नागपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel