Narendra Modi Cabinet: केंद्र की मोदी सरकार ने महाराष्ट्र को बड़ी सौगात दी है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज 4500 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है. मोदी सरकार महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह को चौक से जोड़ने के लिए छह लेन की 29.21 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,’आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजना को मंजूरी दे दी है, जो महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पगोटे) से चौक (29.219 किमी) तक 6-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण है. यह पीएम गतिशक्ति के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है और हमारे बंदरगाहों से और हमारे बंदरगाहों तक तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है. यह परियोजना मुंबई और पुणे के आसपास के क्षेत्रों के विकास को गति देगी.
मोदी सरकार ने यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा के लिए उठाया कदम
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी. इनमें से एक योजना 2024-25 के लिए 2,000 रुपये से कम मूल्य के यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए है. सरकार ने इस योजना के तहत लगभग 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मंजूर की है. इस योजना के तहत सरकार किसी व्यक्ति की ओर से व्यापारी को किए गए 2,000 रुपये से कम के यूपीआई भुगतान पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) व्यय वहन करेगी.
इसके अलावा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने संशोधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम को भी मंजूरी दी है. इन योजनाओं के तहत दूध उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 6,190 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वैष्णव के अनुसार, मंत्रिमंडल ने डेयरी विकास के लिए 2,790 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है, जबकि राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 3,400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.