27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4,078 दिन की हुई मोदी की पीएम यात्रा, इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे, नेहरू से अब दिन दूर

Narendra Modi Longest Serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,078 दिनों के कार्यकाल के साथ इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे पीएम का रिकॉर्ड बनाया है. अब वे सिर्फ नेहरू से पीछे हैं.

Narendra Modi Longest Serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हो गए है. उन्होंने आयरन लेडी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई और रिकॉर्ड बनाए हैं.

इंदिरा गांधी से आगे निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आज शुक्रवार को 4078 वां दिन है. उन्होंने 26 मई, 2014 को पीएम पद की पहली बार शपथ ली थी. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरे सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4077 तक पीएम पद पर रही थीं. हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद पर काबिज रहने का कीर्तिमान देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है.

पंडित नेहरू से इतने दिन पीछे पीएम मोदी

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने कुल 6126 दिन तक पीएम पर बने रहे थे. वे 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक पीएम पद पर काबिज थे. पीएम मोदी को पंडित नेहरू को पीछे छोड़ने के लिए 2048 की दिन की जरूरत है.

लंबे समय तक पीएम रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और नायाब रिकॉर्ड बनाया है. मोदी लंबे समय तक पीएम रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी है. साथ ही पहले गैर कांग्रेसी पीएम भी हैं, जिन्होंने कम से कम अपना दो कार्यकाल पूरा किया है. इसके अलावा, पीएम मोदी के नाम लगातार दो बार पीएम पद के लिए चुने जाने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी है.

इस मामले में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी देश के एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. साथ ही पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले दूसरे पीएम भी हैं. पहली बार इंदिरा गांधी दो बार पूर्ण बहुमत के साथ चुनी गई थी. इसके अलावा, पीएम मोदी के नाम लगातार तीन आम चुनाव जीतने वाले नेताओं में दूसरे नंबर है. पहले नंबर पर पंडित नेहरू का नाम दर्ज है.  

लगातार 6 चुनाव जीतने वाले पहले नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पीएम और सीएम के बीच एक ऐसे नेता भी हैं, जिन्होंने लगातार 6 चुनाव जीते हैं. सीएम रहते हुए उन्होंने साल 2002, 2007 और 2012 का विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2014, 2019 और 2024 का आम चुनाव जीता.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel