NDA Meeting : एनडीए संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी का सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से स्वागत किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें सम्मानित किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और बैठक में उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई. एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया.
एनडीए सांसदों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया
बीजेपी नीत एनडीए संसदीय दल की बैठक संसद भवन के ऑडिटोरियम में हुई. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होने पहुंचे, एनडीए सांसदों ने उनका भव्य स्वागत किया. एनडीए की संसदीय दल की बैठक में महिला सांसदों को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया गया. बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की गई. इसके बाद हाल ही में निर्वाचित नए सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक परिचय कराया गया.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi: राहुल गांधी को चीनी कब्जे वाले बयान पर ‘सुप्रीम’ फटकार, BJP ने भी लिया आड़े हाथ
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रस्ताव पारित
एनडीए संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में हमारे वीर सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया गया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के दौरान अद्भुत शौर्य का परिचय दिया. उनका यह पराक्रम देश के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को गहरी श्रद्धांजलि और संवेदनाएं प्रकट की गईं. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की सराहना की गई, जिन्होंने कठिन समय में देश को मजबूती और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाया. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निर्णायक भूमिका ने न केवल देश को दिशा दी, बल्कि हर भारतीय के मन में एक नई एकता और गर्व की भावना को भी जागृत किया.
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब जोरदार तरीके से दिया गया
सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की गई. इन हमलों के बाद पड़ोसी देश को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा.