23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुर्की में NDRF की टीम ने 6 साल की बच्ची को मलबे से जिंदा निकाला, गृह मंत्री शाह बोले- आप पर गर्व है, VIDEO

गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ टीम का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, हमें अपने एनडीआरएफ पर गर्व है. वीडियो में NDRF जवान बच्ची को मलबे से बाहर निकालते दिख रहे हैं. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, तुर्की में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचायी.

भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. गृह मंत्री अमित शाह ने इस काम के लिए NDRF टीम की जमकर प्रशांसा की है.

हमें अपने एनडीआरएफ पर गर्व: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ टीम का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, हमें अपने एनडीआरएफ पर गर्व है. वीडियो में NDRF जवान बच्ची को मलबे से बाहर निकालते दिख रहे हैं. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, तुर्की में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

तुर्की में बचाव कार्य के लिए भारत सरकार ने भेजी एनडीआरएफ की तीन टीम

एनडीआरएफ ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन दल भेजे हैं. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है, इस प्राकृतिक आपदा में तुर्की के साथ हैं. भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है. भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला.

Also Read: Operation Dost: भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद से लिए आगे आया भारत, 6 टन से अधिक राहत सामग्री सौंपी

तुर्की और सीरिया में भूकंप से अबतक 19 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

भारत ने तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है. दोनों देशों में इस भूकंप से 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel