NEET Exam: कर्नाटक में लगातार जनेऊ विवाद गहराता जा रहा है. सीईटी परीक्षा के बाद NEET परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने जनेऊ उतरवाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद ब्राह्मणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी श्रीपद पाटिल के पिता सुधीर पाटिल ने कहा, “वह आधे घंटे पहले परीक्षा देने गया था. उसे जनेऊ उतारने को कहा गया और उसे यहीं छोड़ने के लिए बाहर भेज दिया गया. मैं बाहर था और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. उसने मेरे हाथ में जनेऊ रख दिया और फिर परीक्षा देने चला गया. वह यहां NEET की परीक्षा दे रहा है.”
#WATCH | Karnataka: Members of the Brahmin community protest outside a NEET examination centre, located at St. Mary's School in Kalaburagi, after a candidate – Shripad Patil was made to remove his 'Janeu' (sacred thread) and then allowed to take the exam. pic.twitter.com/FK0AAPf6ag
— ANI (@ANI) May 4, 2025
सीईटी परीक्षा में भी तीन अभ्यर्थियों ने जनेऊ उतरवाने का लगाया था आरोप
कर्नाटक में इंजीनियरिंग और अन्य संकायों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के दौरान शिवमोगा में एक छात्र का ‘जनेऊ’ अपवित्र करने की घटना के बीच, बीदर, गडग और धारवाड़ में तीन और छात्रों को ‘जनेऊ’ उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया था. तीन ब्राह्मण छात्रों ने आरोप लगाया था कि या तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया या फिर परीक्षा से पहले ही उनके जनेऊ उतारने के लिए उन्हें मजबूर किया गया.
#WATCH | Candidate's father, Sudhir Patil says, "…He went in half an hour ago to write the exam…He was told to remove the 'janeu' and sent back outside to leave it here…I was outside and I wasn't allowed to go in…He placed the 'janeu' in my hand and then went in to write… https://t.co/jHsdGWoDo1 pic.twitter.com/7R0dpXTu6b
— ANI (@ANI) May 4, 2025
जनेऊ विवाद में प्रधानाचार्य हुए थे बर्खास्त
बीदर में एक अन्य छात्र को कथित तौर पर सीईटी परीक्षा देने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। छात्रा की शिकायत और बीदर जिले के उपायुक्त द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद, साईं दीप एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित साईं स्पुर्ति पीयू कॉलेज के प्रधानाचार्य और द्वितीय श्रेणी के सहायक को बर्खास्त कर दिया गया.