24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Neha Singh Rathore : नेहा सिंह राठौर के पास वकील को देने के लिए पैसे नहीं, बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये

Neha Singh Rathore : लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है. पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट करने के बाद नेहा ने वकील से मुफ्त कानूनी मदद मांगी है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और उन्हें देश विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा है. जानें पूरा मामला क्या है?

Neha Singh Rathore : मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में आ चुकीं हैं. उन पर आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने धर्म के आधार पर लोगों को भड़काने का प्रयास किया. नेहा का कहना है कि बीजेपी सरकार राष्ट्रीय अखंडता को प्रभावित करती है और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अब नेहा ने एक और पोस्ट कर कहा है कि उनके पास वकील की फीस भरने के पैसे नहीं हैं और किसी से कानूनी मदद की अपील की है.

सोशल मीडिया पर नेहा राठौर ने क्या लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नेहा सिंह राठौर ने पहले पोस्ट में लिखा कि मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.

सोशल मीडिया यूजर दे रहे हैं रिएक्शन

नेहा सिंह राठौर के वकील के लिए मदद मांगने वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “जब केस लड़ने के पैसे नहीं हैं तो आलोचना क्यों करती हो.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “पाकिस्तानियों से मदद मांगने लायक बन गई हो, जो तुम्हारे वीडियो को भारत विरोधी नरेटिव में इस्तेमाल कर रहे हैं.

नेहा सिंह राठौर पर क्यों दर्ज हुआ केस

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद विवादित वीडियोज और बयान जारी करने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी अभय सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. राठौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 10 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ ही आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. 

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel