24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEP Row: NSUI के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी, कहा- RSS भारत के भविष्य को कर देगा खत्म

NEP Row: दिल्ली के जंतर-मंतर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे. उन्होंने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

NEP Row: NSUI के विरोध प्रदर्शन में लोकसभा नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, “एक संगठन भारत के भविष्य, भारत की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रहा है. उस संस्था, उस संगठन का नाम RSS है. सच्चाई यह है कि अगर हमारी शिक्षा व्यवस्था उनके हाथों में चली गई, जो धीरे-धीरे हो रहा है, तो यह देश बर्बाद हो जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

इस देश में किसी को नौकरी नहीं मिलेगी : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला जारी रखते हुए कहा- “इस देश में किसी को नौकरी नहीं मिलेगी और यह देश खत्म हो जाएगा. मुझे बहुत खुशी है कि सभी छात्र संगठन यहां हैं क्योंकि यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप छात्रों को बताएं कि आज भारत के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS के प्रभुत्व में हैं. आने वाले समय में, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति RSS के मनोनयन से नियुक्त किए जाएंगे. यह देश के लिए खतरनाक है और हमें इसे रोकना होगा.”

देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा- “देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. कुछ दिन पहले, प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले पर बात की. मैं उनसे कहना चाहता था कि कुंभ मेले पर बोलना अच्छी बात है लेकिन उन्हें भविष्य के बारे में भी बोलना चाहिए. उन्हें बेरोजगारी के खिलाफ बोलना चाहिए. आपकी सरकार ने इस देश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और आपको इसके बारे में भी बोलना चाहिए.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel