24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं नए CEC ज्ञानेश कुमार? क्या है इनका राम मंदिर कनेक्शन

Gyanesh Kumar New CEC: देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार को नियुक्त किया गया है. आइए इनके बारे में जानते हैं

Gyanesh Kumar New CEC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार, 17 फरवरी को आयोजित चयन समिति की उच्चस्तरीय बैठक के बाद ज्ञानेश कुमार को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया. इस चयन समिति में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे.

कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार 1988-बैच के IAS अधिकारी हैं और वे केरल कैडर से आते हैं. वे 31 जनवरी 2024 को सेवा से रिटायर हुए थे, और अब वे सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त के रूप में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले, राजीव कुमार, जो वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. चूंकि ज्ञानेश कुमार उनके बाद सबसे वरिष्ठ थे, इसलिए उनकी नियुक्ति पहले से ही लगभग तय था.

अनुभवी है नए CEC ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया, और साथ ही केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी. जब आर्टिकल 370 को हटाया गया, तब वे जम्मू-कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे.

कांग्रेस पार्टी ने जताई थी आपत्ति

कांग्रेस पार्टी ने इस चयन को लेकर कुछ आपत्तियां उठाई हैं. विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने नए CEC के चयन में जल्दबाजी पर सवाल उठाए. अभिषेक मनु सिंघवी और अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बैठक को टालने की अपील की थी. उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में कोई फैसला आने से पहले यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel