27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या बदलने वाला है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम? किसने रखी मांग

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने स्टेशन का नाम "अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन" रखने का सुझाव दिया है. उन्होंने इसे अटल जी को श्रद्धांजलि और जनता की भावना का सम्मान बताया है.

New Delhi Railway Station: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग अब ज़ोर पकड़ने लगी है. चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर स्टेशन का नाम बदलकर “अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन” रखने का आग्रह किया है.

बीजेपी सांसद ने रखी मांग

खंडेलवाल ने इसे भारत रत्न अटल जी की स्मृति को अमर करने के लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि यह स्टेशन देश की राजधानी का प्रमुख प्रवेश द्वार है और अटल जी जैसे प्रेरणादायक नेता के नाम पर इसका नामकरण दिल्ली और देशवासियों की भावनाओं का सम्मान होगा.

सांसद ने यह भी प्रस्ताव रखा कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम “महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन” रखा जाए. इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस मांग का समर्थन कर चुकी हैं.

संसद में भी उठ चुकी है मांग

प्रवीण खंडेलवाल ने इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में उठाने और रेल मंत्री से मुलाकात की योजना की भी घोषणा की है. उन्होंने अपने पत्र में उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन जैसे प्रमुख स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, तो दिल्ली का प्रमुख स्टेशन भी एक राष्ट्रीय प्रतीक को समर्पित किया जाना चाहिए. खंडेलवाल के अनुसार, यह नामकरण अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा.

यह भी पढ़ें.. खुशखबरी! इस मुस्लिम देश में बसने का नया रास्ता, जानिए क्या है गोल्डन वीजा प्लान

यह भी पढ़ें.. बिहार वोटर वेरिफिकेशन केस पर सुनवाई को तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट, इस दिन सुनी जाएंगी दलीलें

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel