एबीपी न्यूज़ की टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अपने पति, पत्रकार अतुल अग्रवाल, के साथ अपने संबंधों के बारे में सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. चित्रा त्रिपाठी ने बताया कि 16 वर्षों का सुख-भरा वैवाहिक जीवन के बाद, उन्होंने कुछ समय पहले एक योजनाबद्ध अलगाव की प्रक्रिया शुरू की थी और अब वे इसे औपचारिक रूप देने जा रही हैं. वहीं, वे अब पति-पत्नी के रूप में नहीं रहेंगे, लेकिन अपने पुत्र के पालन-पोषण और परिवार के रूप में सदैव समर्पित रहेंगे. उन्होंने अपने चाहने वालों का इस परिवर्तन के दौरान ढेर सारे समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया और इसे एक अंत नहीं, बल्कि जिंदगी कि एक नई यात्रा की शुरुआत बताया.
याद हो कि 2022 में, चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल के बीच संबंधों में खींचा तानी की खबरें सामने आई थीं. उस समय, अतुल अग्रवाल पर एक झूठी लूट की मन गढ़ंत कहानी रचने का आरोप लगा था, जिसमें उन्होंने दावा कर कहा था कि नोएडा में उन्हें कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया था. उसके बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि यह घटना वास्तविक नहीं थी और अतुल अग्रवाल ने निजी कारणों से यह मन गढ़ंत कहानी बनाई थी. इस घटना के ही बाद, चित्रा त्रिपाठी ने तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर कर दी थी, और सूरजपुर के जिला न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रही थी.
चित्रा त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से कहा
साथ में 16 शानदार साल बिताने के बाद, हमने कुछ समय पहले ही अलग होने की योजना बनाई और अब हम इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार हैं – पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हम अपने बेटे को साथ-साथ पालने के लिए समर्पित हैं और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं.यह अंत नहीं है, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है.आपकी शुभकामनाएँ हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं.
अतुल अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जारी किया संदेश
अतुल अग्रवाल ने इस संदेश में लिखा है.
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
अस कहि लगे जपन हरिनामा।
गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा॥
सब अच्छा है, आगे भी अच्छा ही होगा. पत्नी का प्रत्येक निर्णय आज तक लागू होता रहा है तो आज क्यों नहीं? परिजनों, मित्रों की सुहानुभूति/फ़िक्र के लिए धन्यवाद