24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमिलनाडु में PFI पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने पांच को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को तमिलनाडु में छह स्थानों पर छापेमारी की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज तमिलनाडु पीएफआई आपराधिक साजिश मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारियां तमिलनाडु के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै और चेन्नई जिलों में तलाशी अभियान के बाद की गयी.

तमिलनाडु में छह स्थानों पर छापेमारी

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को तमिलनाडु में छह स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि पीएफआई के मदुरै क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कैसर और थेनी के एसडीपीआई जिला सचिव सादिक अली को हिरासत में लिया गया था.

पीएफआई मामले में अबतक 15 लोगों को गिरप्तार किया गया

पिछले साल की शुरुआत में मामला दर्ज करने के बाद से अब तक पीएफआई के 15 सदस्य एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Also Read: बिहार: दरभंगा और मुजफ्फरपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी

क्या है मामला

गौरतलब है कि साजिश और गैरकानूनी गतिविधियों, जैसे धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य पैदा करना और सार्वजनिक सौहार्द और शांति को बाधित करने के लिए सांप्रदायिक सद्भाव के वास्ते हानिकारक गतिविधियों को अंजाम देना और भारत के खिलाफ असंतोष पैदा करने से संबंधित मामले में कार्रवाई की जा रही है. पीएफआई पर सदस्यों के लिए घातक हथियारों के साथ प्रशिक्षण आयोजित करने और जिला और राज्य स्तर पर पीएफआई के नेताओं द्वारा चुने गए लक्ष्यों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel