23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में अभियुक्त आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के एक ओवरग्राउंड वर्कर मोहम्मद रफी नजर के खिलाफ पहली पूरक चार्जशीट दायर की. जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला नजर नामित आतंकवादी इम्तियाज कुंडू का करीबी सहयोगी है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी समर्थक संगठनों और पाक स्थित षड्यंत्रकारियों के साथ संबंध रखने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. एनआईए ने सभी आरोपियों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया. एनआईए ने बताया, तीन आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ मामलों में से एक में इसकी जांच की जा रही है.

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में पहली पूरक चार्जशीट दायर की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में अभियुक्त आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के एक ओवरग्राउंड वर्कर मोहम्मद रफी नजर के खिलाफ पहली पूरक चार्जशीट दायर की. जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला नजर नामित आतंकवादी इम्तियाज कुंडू का करीबी सहयोगी है.

कश्मीर एनजीओ आतंकवाद वित्त पोषण मामला : एनआईए ने पहली गिरफ्तारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में चल रही जांच के सिलसिले में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. एनआईए के एक प्रवक्ता के मुताबिक अक्टूबर 2020 में दर्ज एनजीओ आतंकवाद के लिए वित्त पोषण मामले की व्यापक जांच के बाद श्रीनगर का इरफान मेहराज पहला आरोपी है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. इरफान मेहराज (मानवाधिकार कार्यकर्ता) खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था और उसके संगठन, जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के साथ काम कर रहा था. एनआईए ने परवेज को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के आरोप में 13 मई 2022 को छह अन्य लोगों के साथ उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.

Also Read: NIA Raid: टेरर फंडिंग के खिलाफ एक्शन में एनआईए, 8 राज्यों के 70 से ज्यादा जगहों पर रेड, कई हथियार बरामद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel