24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचके कहां जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकी? जानकारी देने वालों के लिए एनआईए जारी किया नंबर

NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए आम लोगों से तस्वीरें, वीडियो और जानकारी साझा करने की अपील की है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. एनआईए सुराग जुटाने के लिए सोशल मीडिया सामग्री की समीक्षा कर रही है. वहीं, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की है.

NIA Action: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को निर्दोष पर्यटकों पर धर्म पूछकर हमला करने वाले आतंकियों का बचना अब मुश्किल है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ANI) ने पहलगाम के आतंकी हमले की जानकारी देने के लिए सार्वजनिक अपील की है. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. एनआईए ने पर्यटकों, आगंतुकों और जम्मू-कश्मीर के निवासियों से आग्रह की है कि जिनके पास भी हमले से संबंधित तस्वीरें, वीडियो या फिर कोई दूसरी तरह की प्रासंगिक जानकारियां हों, वे आगे बढ़कर जानकारी दें. एजेंसी ने कहा है कि आतंकियों की पहचान करने और उनके तरीकों को समझने में आम नागरिकों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

एनआईए ने पहलगाम हमले पर मांगी जानकारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच को आगे बढ़ाते हुए जनता से महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने की अपील की है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जो हालिया समय का सबसे बड़ा लक्षित हमला माना जा रहा है.

एनआईए ने जारी किए संपर्क नंबर

एनआईए ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि उनके पास इस घटना से संबंधित कोई भी तस्वीर, वीडियो या जानकारी है, तो वे एजेंसी से सीधे संपर्क करें. जानकारी साझा करने के लिए दो नंबर उपलब्ध कराए गए हैं.

  • मोबाइल नंबर: 9654958816
  • लैंडलाइन नंबर: 011-24368800

एजेंसी का मानना है कि स्थानीय निवासी, पर्यटक और अन्य आगंतुकों के पास ऐसी दृश्य या मौखिक जानकारी हो सकती है, जो अपराधियों की पहचान और उनके काम करने के तरीकों को उजागर करने में मददगार साबित हो सकती है.

हमले से संबंधित सामग्री की हो रही बारीकी से जांच

एनआईए ने पहले ही सोशल मीडिया पर प्रसारित कई तस्वीरें और वीडियो इकट्ठा कर लिए हैं और अब उन पर बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही, जांच एजेंसी उन सभी व्यक्तियों से अपील कर रही है, जो हमले के दिन या उसके आसपास क्षेत्र में मौजूद थे कि वे यदि कुछ संदिग्ध देखा हो तो जरूर बताएं.

पहलगाम में तैनात हैं एनआईए की टीमें

एनआईए की टीमें इस समय पहलगाम में घटनास्थल की जांच कर रही हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी इस जघन्य अपराध की तह तक पहुंचने के लिए हर संभावित जानकारी को खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ जंग बर्दाश्त नहीं कर सकता पाकिस्तान, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दी चेतावनी

सेना का जवाब: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई

हमले के दो हफ्ते बाद मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. सेना की इस कार्रवाई को पहलगाम हमले के जवाब और ‘बदले’ के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: जब सो रहा था पाकिस्तान, आतंकियों के ठिकाने गिरा रहा था हिंदुस्तान

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel