22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरसः एनआईआईटी ने दिल्ली-एनसीआर के अपने शैक्षणिक केंद्र बंद किए

नयी दिल्ली : कौशल विकास और प्रशिक्षण देने वाली कंपनी एनआईआईटी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर में अपने शैक्षणिक केंद्रों में कक्षाएं बंद करने का फैसला किया है.

नयी दिल्ली : कौशल विकास और प्रशिक्षण देने वाली कंपनी एनआईआईटी ने शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली-एनसीआर में अपने शैक्षणिक केंद्रों में कक्षाएं बंद करने का फैसला किया है.

एनआईआईटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंपनी प्रचार-प्रसार और विपणन) प्रतीक चटर्जी ने बयान में कहा, ‘कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार के एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश के मद्देनजर एनआईआईटी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने शैक्षणिक केंद्रों में कक्षाएं नहीं लेने का निर्णय किया है’.

उन्होंने कहा कि कंपनी स्थिति की समीक्षा कर रही है और छात्रों को नियमित आधार पर इस बारे में सूचना देती रहेगी. चटर्जी ने कहा, ‘कक्षाएं शुरू होने तक हम अपने छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने पर काम कर रहे हैं ताकि पढ़ाई का काम कम-से-कम बाधित हो’.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 75 पर पहुंच गयी है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के अबतक छह मामले सामने आये हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के फैलने के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया.

दुनिया में अबतक 116 देशों में कोरोना वायरस के 1,30,000 मामले पाये गये हैं और इससे कम-से-कम 4,900 लोगों की मौत हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel