27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nipah : निपाह का आतंक, दो दिन में दूसरी मौत, मचा हड़कंप, सरकार के उड़े होश

Nipah : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक बयान में बताया कि मरीज के सैंपल मंजेरी मेडिकल कॉलेज में जांचे गए, जहां रिपोर्ट में निपाह वायरस की पुष्टि हुई है. केरल के छह जिले हाई अलर्ट पर हैं.

Nipah : केरल के पलक्कड़ जिले के रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की 12 जुलाई को मौत हो गई. उन्हें निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. इस आशंका की वजह से सरकार ने क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और फील्ड-स्तर की निगरानी तेज कर दी है. बताया गया है कि उक्त व्यक्ति उत्तर के इस जिले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि मरीज के सैंपल मंजेरी मेडिकल कॉलेज में जांचे गए, जहां निपाह वायरस की पुष्टि हुई है. प्रशासन सतर्कता बरतते हुए सभी जरूरी कदम उठा रहा है.

निपाह वायरस से जुड़ी यह दूसरी मौत

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि सरकार को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) से अंतिम पुष्टि का इंतजार है. हाल के दिनों में केरल में निपाह वायरस से जुड़ी यह दूसरी मौत है. इससे पहले मलप्पुरम जिले के एक व्यक्ति की निपाह संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि पलक्कड़ जिले का एक अन्य मरीज अभी अस्पताल में भर्ती है. राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

निपाह के नए मामलों को लेकर सरकार एक्टिव

नए संदिग्ध निपाह मामले के सामने आने के बाद सरकार ने क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और फील्ड-स्तर की निगरानी तेज कर दी है. मरीज के संपर्क में आए 46 लोगों की सूची तैयार की गई है. संपर्कों की पहचान में मदद के लिए सीसीटीवी फुटेज का उपयोग किया गया है. मरीज की हालिया गतिविधियों का विस्तृत रूट मैप भी तैयार किया गया है, साथ ही उसके करीबी संपर्कों का पता लगाने के लिए एक पारिवारिक पेड़ (फैमिली ट्री) भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Nipah Virus: देश के कई हिस्सों में पैर फैला रहा निपाह वायरस, जानें इससे बचने का तरीका

अब स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में बुखार से संबंधित निगरानी अभियान चला रही हैं. ऐसा इसलिए ताकि अन्य लोगों में किसी भी संभावित लक्षण की पहचान की जा सके.

बिना जरूरत अस्पतालों में जाने से बचें

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, “फील्ड टीमों को मजबूत किया गया है और स्थिति की निगरानी के लिए सभी उपलब्ध आंकड़ों का उपयोग किया जा रहा है.” पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) से पुष्टि मिलने के बाद आगे के कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को प्रतिक्रिया टीम को और सक्रिय करने के निर्देश भी दिए हैं. प्रशासन ने पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल बिना जरूरत अस्पतालों में जाने से बचें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel