23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस: अब लंबे रूट पर दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, झारखंड को भी मिलेगी सौगात

देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब 400 किलोमीटर से लंबे रूट पर भी दौड़ेगी जिसे लेकर रेलवे ने कई रूटों का सर्वे भी कराया है, रांची से हावड़ा और रांची से पटना रूट पर Vande Bharat Express ट्रेन चलाने की तैयारी. 15 अगस्त 2023 तक शुरू हो सकती है सेवा.

अगर आप रेल में सफर करना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है, क्योंकि देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस अब 400 किलोमीटर से लंबे रूट पर भी दौड़ेगी जिसे लेकर रेलवे ने कई रूटों का सर्वे भी कराया है. आपको बता दें कि लंबी दूरी वाली स्टेशनों के लिए स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस चलेंगी.

वंदेभारत में स्लीपर कोच होने से रेलवे की आय में इजाफा तो होगा ही, साथ ही साथ यात्री भी कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे, क्योंकि वंदेभारत एक्सप्रेस की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रहेगी.

झारखंड को भी मिल सकती है वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात

रेलवे 15 अगस्त 2023 तक देश के 75 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलान करने की तैयारी में है. ऐसे में तीन ट्रेनें झारखंड की भी झोली में आने की उम्मीद है. इसके अलावा झारखंड के कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने की भी उम्मीद हैं. आपको बता दें कि पहले से हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है. वाराणसी-हावड़ा रूट पर भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का एलान हुआ है.

Also Read: Indian Railway/IRCTC : 75 नयी वंदेभारत ट्रेन चलाएगा रेलवे, PM Modi ने की ये घोषणा

शताब्दी के रैक को वंदेभारत स्लीपर रैक से बदलने की संभावना

ऐसी संभावना जताई जा रही है की शताब्दी के रैक को वंदेभारत स्लीपर रैक से बदला जा सकता है, जिससे यात्रियों को सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा सकेगा, साथ ही रेलवे की आमदनी में भी इजाफा हो सकेगा.

Contributor
Contributor
Guest Contributor - Prabhat Khabar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel