23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा में बदलेगा पूरा मंत्रिमंडल, नवीन पटनायक ने सभी मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को सभी मंत्रियों से 5 जून को होने वाले फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने को कहा है.

Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को सभी मंत्रियों से 5 जून को होने वाले फेरबदल से पहले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने को कहा. पुरी के दौरे पर आए राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को राज्य सचिवालय लोक सेवा भवन में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.

नए मंत्री कल लेंगे शपथ

राजभवन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में सुबह 11.45 बजे पद की शपथ लेंगे.

तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल होगा

वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने अपना इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में यह पहला फेरबदल होगा. बताया जा रहा है कि प्रक्रिया को सोमवार तक पूरा किया जाना है, क्योंकि राज्यपाल दो दिनों के बाद ओडिशा से बाहर जाने वाले हैं.

विदेश दौरे पर जाएंगे नवीन पटनायक

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में सीएमओ के सूत्रों के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी 20 जून से रोम और दुबई का दौरा करने का कार्यक्रम है और वह अपने प्रस्थान से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं.

जानें क्या है वर्तमान स्थिति

बता दें कि ओडिशा में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में कुल 146 विधानसभा सीटों में से नवीन पटनायक की पार्टी ने 113 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त बहुमत हासिल किया था. इसके अलावा बीजेपी 23, कांग्रेस 9 और लेफ्ट एक सीट जीती थी. जबकि, एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी. ओडिशा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का जरूरी आंकड़ा 74 है. इस लिहाज से नवीन पटनायक को प्रचंड बहुमत मिला था.

उपचुनाव में भी बीजेडी को मिली थी जीत

इसी हफ्ते ओडिशा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजू जनता दल को जीत मिली थी. दिसंबर 2021 में बीजेडी विधायक किशोर मोहंती का निधन हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी. पार्टी ने उपचुनाव में किशोर मोहंती की पत्नी को उतारा था.

Also Read: Rajyasabha Election: संजय राउत का बड़ा आरोप, राज्यसभा चुनाव से पहले छोटे दलों के MLAs पर दबाव बना रही BJP

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel