23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Old Note Exchange : पुराने 1 रुपये के नोट के बदले मिलेंगे 10 लाख! खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश

Old Note Exchange : अधिकारी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम निवासी 45 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन पहुंची. इसके बाद सारी बात बताई. जानें कैसे हुई ठगी और आप भी हो जाएं सावधान.

Old Note Exchange : एक सरकारी बीमा कंपनी के कैशियर को धोखेबाजों ने एक रुपए के नोट के बदले भारी इनाम देने का वादा किया. उनके झांसे में वे आ गए और 10.38 लाख रुपए गंवा दिए. एक पुलिस अधिकारी की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार को तब प्रकाश में आई जब मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम निवासी 45 वर्षीय शिकायतकर्ता पश्चिम क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन पहुंची. बीमाकर्ता की चर्चगेट शाखा में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया पर रील देखते समय उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी. इसके बाद सारा खेल शुरू हुआ.

रजिस्ट्रेशन के लिए 6,160 रुपये जमा करवाए गए

शिकायतकर्ता ने बताया कि विज्ञापन में एक रुपये का नोट लाने वाले को 4.53 लाख रुपये का इनाम देने का वादा किया गया था. अधिकारी ने बताया कि इसमें एक व्हाट्सएप नंबर भी था. कैशियर ने व्हाट्सएप नंबर पर एक रुपये के नोट की फोटो भेज दी. इसके बाद खुद को पंकज सिंह बताने वाले एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया. सिंह ने बताया कि वह सिक्कों की दुकान पर काम करता है. फोन करने वाले ने एक फॉर्म भरने को कहा. यही नहीं उसने रजिस्ट्रेशन के लिए 6,160 रुपये जमा करवाए.

बातों में उलझाकर वसूल लिए 10.38 लाख रुपये

आगे अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद उसने शिकायतकर्ता को फिर से कॉल किया. इस बार उसने कहा कि पहले बताई गई राशि गलत है और उसे 6,107 रुपये ट्रांसफर करने होंगे. कॉल करने वाले ने यह भी वादा किया कि पहले ट्रांसफर की गई रकम वापस कर दी जाएगी. इसके बाद, सिंह ने शिकायतकर्ता को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया, जिसने खुद को अरुण शर्मा बताया. शर्मा ने पीड़ित को एक रुपये के नोट के बदले में इनाम जीतने के बारे में आरबीआई से एक पत्र भेजा. हालांकि, दोनों ने कैशियर को बातों में उलझा लिया और शिकायतकर्ता से विभिन्न बहाने बनाकर 10.38 लाख रुपये वसूल लिये.

कैशियर को तब एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है जब आरोपी ने उसे बताया कि अगर वह 6 लाख रुपये और दे तो इनाम की राशि 25.56 लाख रुपये कर दी जाएगी. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel