24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Olympus Mons: सौर मंडल का सबसे ऊंचा पहाड़, हिमालय भी लगेगा बौना! जानिए कहां है ओलंपस मॉन्स?

Olympus Mons: माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. यह हिमालय में स्थित है. लेकिन, क्या आप जानते हैं ओलंपस मॉन्स एवरेस्ट से भी ढाई गुना से ज्यादा ऊंचा है. करीब 22 किलोमीटर ऊंचा और 374 मील चौड़ा ओलंपस मॉन्स हमारे सोलर सिस्टम का अब तक का सबसे ऊंचा पहाड़ है. जानिए कहां है ओलंपस मॉन्स?

Olympus Mons: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट है. समुद्र से इसकी ऊंचाई 8848 मीटर है. लेकिन, आज हम जिस पहाड़ के बारे में बात करने जा रहे है वो एवरेस्ट से करीब ढाई गुना ऊंचा है. ओलंपस मॉन्स (Olympus Mons) एक बहुत बड़ा ज्वालामुखी पहाड़ है. यह करीब 22 किलोमीटर ऊंचा है. इस पहाड़ का निर्माण अमेजोनियन काल के दौरान हुआ था. इसका निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावे से हुआ था.

सोलर सिस्टम का सबसे ऊंचा पहाड़

ओलंपस मॉन्स न सिर्फ हिमालय पर्वतमाला के माउंट एवरेस्ट से ऊंचा है. बल्कि, सोलर सिस्टम में अभी तक के खोजे गये किसी भी पहाड़ से इसकी ऊंचाई अधिक है. ऐसे में यह हमारे सौरमंडल का अभी तक का ज्ञात सबसे बड़ा पहाड़ है.

कहां है ओलंपस मॉन्स पर्वत

ओलंपस मॉन्स मंगल ग्रह में है. यह मंगल ग्रह के बड़े ज्वालामुखियों में से सबसे कम उम्र का है. इसका निर्माण अमेजोनियन काल के दौरान हुआ था. इस पर्वत का जिक्र लैटिन खगोलविदों ने 11वीं शताब्दी में पहले पहल किया था. इसके बाद नासा के भेजे गये अंतरिक्ष अभियानों ने इसकी काफी पड़ताल की. दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगे हैं.

Olympus Mons 1
Olympus mons: ओलंपस मॉन्स की जानकारी

कभी ओलंपस मॉन्स के चारों ओर था पानी ही पानी

नासा और ईएसए के वैज्ञानिकों का मानना है कि कभी मंगल ग्रह में प्रचुर मात्रा में पानी था. वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि मंगल की जमीन के नीचे बर्फ के रूप में करोड़ो गैलन पानी है. शोधकर्ताओं ने मंगल ग्रह पर मौजूद ओलंपस मॉन्स की तस्वीरों के विश्लेषण से जो नतीजे निकाले हैं उससे भी इस बात को जोर मिलता है कि करोड़ों साल पहले मंगल में धरती की तरह ही महासागर थे.

Also Read:

Earth 2.0: पृथ्वी जैसा है यह ग्रह, जीवन की भी प्रबल संभावना, अर्थ 2.0 का आकार जानकर उड़ जाएंगे होश

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel