24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omar Abdullah on Pakistan: सिर्फ भारत की जिम्मेदारी नहीं… बोले उमर अब्दुल्ला- पाकिस्तान भी करे बातचीत की पहल

Omar Abdullah on Pakistan: पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि हमेशा पहल हम क्यों करें. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्षधर रहे हैं, लेकिन वार्ता के लिए माहौल बनाना सिर्फ़ भारत की जिम्मेदारी नहीं है. पाकिस्तान को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बातचीत का माहौल बनाना होगा.

Omar Abdullah on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (28 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसे हमले पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन करने वाले लोगों को कमजोर कर रहे हैं. उमर ने कहा कि भारत के साथ बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी है. एक कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते हुए उमर ने कहा “हम हमेशा से पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्षधर रहे हैं, मैं यह कहता रहा हूं कि बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना केवल भारत की जिम्मेदारी नहीं है. पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और बातचीत शुरू करने के लिए माहौल बनाना होगा.”

पहलगाम जैसे हमले हमें कमजोर करते हैं- उमर अब्दुल्ला

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की ओर से फिर पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा “पहलगाम जैसे हमले हम जैसे लोगों को कमजोर करते हैं, जो पाकिस्तान के साथ बातचीत का समर्थन करते हैं. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान एक अनुकूल माहौल बनाने में भूमिका निभाए, जिससे न केवल बातचीत शुरू करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि बातचीत किसी निष्कर्ष पर पहुंचे.”

आतंकियों के ढेर होने का उमर अब्दुल्ला ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कहा कि यह अच्छी खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल कोई आतंकी श्रीनगर में हुए मुठभेड़ में ढेर हो गया. उमर ने कहा “अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो अच्छी बात है. जिस दिन से पहलगाम हमला हुआ है, हमारे सुरक्षाबल- पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल हमलावरों पीछे लगे हुए हैं. अगर इस मुठभेड़ में उनमें से एक भी आतंकवादी मारा गया, तो यह अच्छी खबर है.”

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर के बाहरी इलाके के जंगलों में सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा सुलेमान उर्फ आसिफ सोमवार सुरक्षा बलों के ऑपरेशन महादेव अभियान में मारा गया. उन्होंने बताया कि यह तकनीकी संकेत एक ऐसे सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इशारा कर रहा था, जिसका उपयोग पहलगाम हमले के हमलावरों ने भी किया था.पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे के खिलाफ सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. (इनपुट- भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel